भगवान को पाने के लिए छोटा बनना पड़ता है: महंत विपिन बिहारी

भगवान को पाने के लिए छोटा बनना पड़ता है: महंत विपिन बिहारी

ग्राम जेरई में शिव महापुराण सुनने पहुंचे सैकड़ों ग्रामवासी

सागर।  ग्राम जेरई में हो रही शिव महापुराण में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कथा का तीसरे दिन महंत विपिन बिहारी ने कहा कि आज की दुनिया में हर कोई बड़ा बनने में लगा हुआ है जबकि प्रभु को अगर पाना है तो छोटा बनो जितने छोटे और सरल बनोगे उतने जल्दी प्रभु को पाया जा सकता है। महंत विपिन बिहारी ने शिव महापुराण में बारह राशियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिव जी की विशेष कृपा पाने के लिए शिव महापुराण अनुसार विधिविधान से शिव जी की आराधना करें तो संसार की बारह राशि में से किसी भी राशि का जातक परेशान नहीं रहेगा। हर राशि पर शिव की कृपा बरसेगी। यह श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का माह है। जिसमें श्रावण सोमवार का व्रत विशेष फलदायी होता है। जिसमें वेलपत्र का विशेष महत्व बताया गया है। माता सती ने सिर्फ वेलपत्र खाकर शिवजी की आराधना की थी। इसलिए वेलपत्र का श्रावण मास में विशेष महत्व है। शिव महापुराण सुनने के लिए जेरई सहित आस पास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणजन पहुंचे। कथा के मुख्य यजमान संगीता-रंजीत सिंह राजपूत, आकाश सिंह राजपूत, मूरत सिंह राजपूत, पप्पू दुबे सूखा, राजेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल पीपरा, अनिल तिवारी, बादल सिंह राजपूत, डब्बू आठिया, विजय यादव, रामसींग यादव, प्रभुदयाल शुक्ला, रघवीर यादव, अमर सिंह राजपूत, सुजय सिंह राजपूत, सुंदर सिंह ठाकुर, अजीत सिंह, राघव सिंह, वीरेन्द्र पाठक, पंचम सिंह, हैमेश टीला, कुंवर सिंह, रामजी सिंह, लक्ष्मी तिवारी, भूपेन्द्र सिंह सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती करते हुए शिव महापुराण का श्रवण किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top