सागर में तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 29 जुलाई को

सागर में तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 29 जुलाई को

सागर। शुक्रवार को महिलाओं द्वारा धार (जल)छोड़कर नाका बांधनें की रस्म की की जाएगी शुरुआत।
विकास केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर 2 साल में एक बार निकलने वाली तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा इस वर्ष 29 जुलाई दिन सोमवार को निकाली जाएगी
शिवलाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा के पूर्व 19 जुलाई से 23 जुलाई तक वार्ड की महिलाएं शहर के मंदिरों में धार छोड़कर (जल) नाका बंधेगी जिसके बाद 24 जुलाई को शीतला माता मंदिर में प्रसाद चढ़ाया जाएगा वहीं महिलाएं अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां भीखी मांगेगी जिससे महिलाएं पूजा सामग्री खरीदेंगी और दिनांक 25 जुलाई को रात्रि में विषौला (गुजिया) बनाएंगी जिसके बाद दिनांक 26 जुलाई को सुबह महिलाएं मंदिरों में जाकर विषौला (गुजिया) चढ़ाएंगी इसके बाद पुरुषों को 20-20 गुजिया दी जाएगी जो 29 जुलाई को रथ निकलने के पहले खाकर खत्म करना होगी रथ यात्रा की पूजा विधि विधान के साथ होगी इसके बाद रथ यात्रा दोपहर 1:00 बजे शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से निकाली जाएगी
रथ यात्रा में हाथी घोड़ा 15 अखाड़ा 10 भजन मंडली 5 डमरू दल 12 बैंड पार्टी रमतूला पार्टी शेर नृत्य मोर नृत्य आदि चीजें रहेगी
राजेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार देवी जी का रथ आठ कोने का रहेगा एवं गुंबद भी आठ कोने की रहेगी जो कमल के फूल के आकार जैसी लगेगी
रथ यात्रा भीतर बाजार से प्रारंभ होकर कीर्ति स्तंभ नमक मंडी कटरा मस्जिद राधा तिराहा पुरानी सब्जी मंडी होते हुए सेमरावाग पहुंचेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top