केन्द्रीय बजट में है सभी वर्गों के कल्याण और देश के विकास की स्पष्ट झलक – खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

केन्द्रीय बजट में है सभी वर्गों के कल्याण और देश के विकास की स्पष्ट झलक – खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
सागर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत बजट में विभिन्न वर्गों के कल्याण और देश के विकास की स्पष्ट झलक दिखती है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्ष के लिये बढ़ा दिया गया है। युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रूपये कर दिया गया है। एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें 5 हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता भी मिलेगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को राहत देने के उद्देश्य से इस बीमारी की दवाओं पर लगने वाली ड्यूटी खत्म कर दी गई है। महिलाओं और बेटियों को लाभ देने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। बजट में आयकरदाताओं को राहत देने के प्रावधान किये गये हैं। इससे अधिकारी/कर्मचारी लाभान्वित होंगे। किसानों के लिये बजट में 1.52 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 21.6 प्रतिशत अधिक है। एक करोड किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इससे खेती की लागत घटेगी साथ ही रसायन रहित अनाज उपलब्ध होगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top