निगमायुक्त ने महलवार देवी मंदिर परिसर में नागरिकों के साथ किया वृक्षारोपण

निगमायुक्त ने महलवार देवी मंदिर परिसर में नागरिकों के साथ किया वृक्षारोपण

सागर। शहर में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने के लिए शासकीय प्रयासों के अलावा हर नागरिकगण भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने आगे आकर अपने-अपने पूर्वजों की स्मृति में, बच्चों के जन्मदिन अथवा खुशी के मौके को यादगार बनाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाकर उसके बड़े होने तक देखभाल करें , इसके अलावा नगर निगम के साथ-साथ जनप्रतिनिधि  और नागरिक भी वृक्षारोपण कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल की जिम्मेवारी लें तो लगाए गए पौधे बड़े होकर पर्यावरण के लिए लाभकारी होंगे। यह बात नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने महलवार देवी मंदिर के सामने स्थित मैदान में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री अमन चौरसिया और स्थानीय नागरिकों के साथ सप्तकणी के पौधे का रोपण करते हुए  कही । परिसर में किए गए वृक्षारोपण के दौरान सप्तकणी के साथ-साथ गुलमोहर के पौधो का रोपण भी किया गया। उन्होंने नागरिकों को शहर में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर नागरिक अपनी निजी भूमि पर वृक्षारोपण कराना चाहते हैं तो उन्हें पौधों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कर दी जाएगी । इसी प्रकार नगर में स्थित सरकारी कार्यालय परिसर के आसपास खाली पड़ी भूमि,स्कूल परिसरों के आसपास खाली पड़ी भूमि के साथ निजी भूमि जिस पर उनके भूमि स्वामी वृक्षारोपण करना चाहते हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि हमारा शहर हरा-भरा बन सके और गर्मी में यही पौधे बड़े होकर हमें शीतल छाया प्रदान कर सकें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top