Sagar: दो मोटरसाइकिल हुई गायब पुलिस की कैमरा टीम ने इस तरह दिलाई बापस

दो मोटरसाइकिल हुई गायब पुलिस की कैमरा टीम ने इस तरह दिलाई बापस

सागर। मामला दिनांक 12.07.24 का जब शिकायत कर्ता हर्ष नारायण तिवारी एवं सौरभ पटवा द्वारा थाना सिविल लाईन तथा गोपालगंज में आवेदन दिया था कि इन दोनो व्यक्तियो की गाड़ी एक्सिस बैक के सामने से चोरी हो गयी है, दोनों थानों द्वारा को कट्रोल रूम प्रभारी प्रमोद बाल्मीक को सीसीटीवी में देखकर गाड़ियों का पता लगाने हेतु बताया सीसीटीव्ही सागर में पदस्थ आपरेटर शारदा तिवारी एवं ईजी पुष्पराज सिंह के द्वारा सिविल लाइन, कालीचरण चौराहा, तथा यूनिवर्सिटी में लगे कैमरों तथा विडीपी पोर्टल की मदद से लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद इन गाड़ियों की पहचान की गई
इन दोनों की गाड़ियों को खोज कर पीसीआर लाया गया तथा दोनों फ़रयादियो को भी बुलाया गया
दोनों पक्षों को सुनने के बाद निष्कर्ष निकला की चुकी हर्ष नारायण हीरो – स्प्लेंडर और सौरभ ( हीरो – डीलक्स ) की गाड़ियों का कलर काला एक जैसा होने की वजह से भूलवश हर्ष गाड़ी लेकर चला गया जब हर्ष को पता चला कि गाड़ी वह किसी ओर की ले आया है तो वह अपनी गाड़ी को खोजने लगा और थाना सिविल लाईन में इसकी रिर्पोट की सीसीटीवी टीम द्वारा सारा मामला समझकर दोनों फरियादियों की गाड़ियां को आज दिनांक 14-07-2024 को उनकी गाड़ी सुर्पुद कर दी गई हर्ष नारायण तथा सौरव पटवा द्वारा सागर सीसीटीवी टीम पुलिस कंट्रोल रूम तथा सागर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top