Sagar: अंग्रेजी शासन में बनी बिल्डिंग कभी लगती थी यहाँ स्कूल आज हो गयी उपेक्षा का शिकार

अंग्रेजों के शासनकाल के समय की इमारत जिसमें लगती थी स्कूल अब हो रही जर्जर

सागर। राहतगढ़ करीब डेढ़ दशक देख चुकी इमारत जो सागर जिले के सुरखी विधानसभा के ब्लॉक राहतगढ़ के बुधवारा में प्राथमिक बालक शाला प्रांगण में बनी हुई है जिसमें मध्यप्रदेश की विधानसभा नरयावली के वर्तमान विधायक प्रदीप लारिया भी अपनी प्राथमिक शिक्षा इसी इमारत में लेकर पड़े हैं, एवं नगर के बहुत से वरिष्ठ गणमान्य एवं कई जनप्रतिनिधि भी अपनी प्राथमिक शिक्षा इसी इमारत में बैठकर ले चुके हैं लेकिन समय बदला और इस प्रांगण में 5 ,6 नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई जिसमें बच्चों के लिए शिक्षा मिलने लगी लेकिन इस इमारत की तरफ किसी की नजर या ध्यान अब नहीं रहा जिस कारण यह अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है धीरे-धीरे जर्जर होती यह इमारत को अगर नहीं सहेजा गया तो आने वाले समय में शायद इसका अस्तित्व ही नजर ना आए चारों तरफ से क्षतिग्रस्त होती इस बिल्डिंग का रिकॉर्ड दिखाते हुए प्राथमिक बालक शाला के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे ने जब रिकॉर्ड बताया तो उसमें एक मार्च 1935 से रिकॉर्ड स्कूल में ही है, और इससे पहले लगभग 2067 छात्र पढ़कर निकल चुके हैं यह भी रिकॉर्ड में दर्ज है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इमारत डेढ़ दशक देख चुकी है इस इमारत में काम कराकर इसके मूल रूप में कोई परिवर्तन न कर इसको सहेजा जाए तो आने वाली पीढियां के लिए यह प्रेरणादायक एवं विरासत के रूप में एक ऐतिहासिक इमारत मिला रहेगा नगर के एडवोकेट ऋरभ ओसवाल सहित नगर के गणमान्य लोगो का कहना है कि हम भी इसी स्कूल में दाखिला लेकर पढ़ लिखकर अपनी प्राथमिक शिक्षा और अपने बचपन की कई यादों को समेटे हुए हैं उसकी हालत देखकर दुख होता है, आपको बताना चाहते हैं कि इस स्कूल में अंग्रेजों की समय का एक कांच का संयंत्र रखा है, जिसमें बालू रेत भरी हुई है जो 1 घंटे में खाली हो जाता है जो समय देखने के लिए है एक घड़ी का काम करती है।

ख़बर भगवान प्रजापति राहतगढ़ ✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top