होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Sagar: ताकि शहर में न भरे बारिश पानी, लाव लश्कर के साथ निकले निगमायुक्त

नाला/ नालियों का बहाव अवरूद्ध न हो तो इसलिए सफाई दरोगा उनके बहाव की सतत मानीटिरिंग करें- निगम आयुक्त सागर । बीते ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

नाला/ नालियों का बहाव अवरूद्ध न हो तो इसलिए सफाई दरोगा उनके बहाव की सतत मानीटिरिंग करें- निगम आयुक्त

सागर । बीते रोज शहर में अनेक जगहों पर बारिश का पानी भर गया, जिसपर आज नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निगम टीम के साथ नगर का भमण कर नगर में जल जमाव न हो इसकी की गई तैयारियों का निरीक्षण करते हुऐ अधिकारी ,कर्मचारियों को निर्देश दिए की नाला- नालियों में पानी का बहाव अनवरत् जारी रहे इसके लिए नाला- नालियों में पॉलिथीन या कचरा की सफाई करते रहे ताकि कहीं पानी का ठहराव न हो  और नाला -नालियों का पानी लगातार बहता रहे ।

RNVLive

उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुरानी मनोहर टॉकीज के बाजू में नाली का भी निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर नाली के बहाव को रोड क्रॉस करके नाले में जोड़ने के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निवासियों से आम सहमति बनाकर अवगत कराने को कहा ताकि इस नाली का बहाव दूसरी ओर किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने पुराने देना बैंक के सामने के नाले का भी निरीक्षण किया और उसमें रूकी हुई पॉलिथिन और कचरे को तुरंत निकलवाने के निर्देश दिए ताकि उसका बहाव अवरुद्ध न हो।


विवाह स्थल पर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने 15 जुलाई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजनार्गत नगर निगम द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में कराये जा रहे सामूहिक विवाह /निकाह सम्मेलन के आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए विवाह संपन्न कराने हेतु प्रारंभ की गई तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी ,कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए विवाह सम्मेलन की तैयारी इस प्रकार की जाए कि किसी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने स्थल पर लगाये जा रहे वॉटरप्रूफ टेंट के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए ,पेयजल  व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था, संकेतक बोर्ड ,पंजीयन काउंटरों के साथ अन्य समस्त आवश्यक कार्य सम्मेलन के एक दिन पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Total Visitors

6189847