प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर में अध्ययन मंडल सदस्य नियुक्त
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के मानविकी एवं समाज विज्ञान अध्ययन शाला के अधिष्ठाता और समाज शास्त्र व समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्ययन मंडल में सदस्य मनोनीत किया गया है. प्रो राजपूत की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है. प्रो राजपूत छत्तीसगढ़ के संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ आदि विश्वविद्यालयों में भी अध्ययन मंडल के सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न समितियों के सदस्य हैं.