होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Sagar: जाम से जूझ रहा शहर, प्रशासन की अनदेखी मैरिज गॉर्डनो में पार्किंग कम

जाम से जूझ रहा शहर, मैरिज गॉर्डनो में पार्किंग कम गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212 सागर। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं, ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

जाम से जूझ रहा शहर, मैरिज गॉर्डनो में पार्किंग कम

गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212

RNVLive

सागर। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं, शहर में जगह-जगह बराते सड़को पर धूमधाम से निकल रही है।
बाराते अपनी धीमी रफ्तार से चलती है और नाच गाने के साथ लोग मस्ती में झूमते रहते हैं पर इसी बीच यातायात अवरुद्ध होता है और वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है सारा यातायात होचपोच होते देखा जाता है, अब इसमें क्या खासोआम और एम्बुलेंस सब संकट में फसे नजर आते हैं।

RNVLive

अधिकांश मैरिज गार्डनो में पार्किंग स्पेश कम

शहर में अधिकांश मैरिज गार्डन ऐसे हैं जिनमे या तो पार्किंग का बेहद कम स्पेश हैं या गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी की जाती है, ऐसे मैरेज गार्डन शादियों में तो मोटी रकम बसूली करते ही है परंतु शादी में पहुँचने वाले मेहमानों के वाहनों को समुचित पार्किंग नही देते जिससे लोग अपनी गाड़ियों को सड़क के पास छोड़कर शादियों में शरीक होने चले जाते हैं और सड़क पर जाम के हालात भी उत्पन्न हो जाते हैं।

स्थानीय प्रशासन की अनदेखी

स्थानीय प्रशासन द्वारा मैरिज गार्डनो को दी जाने वाली एनओसी में सारे नियम कायदे कागजों पर ही सही होना प्रतीत हो रहे हैं दरअसल अधिकांश मैरिज गार्डन तय मापदंडों से परे ही चल रहे हैं और कुछ गार्डन रसूखदार लोगो के भी होना बताये गए हैं, अब कौन हाथ डाले ऐसे मामलों में सायद यही सोचकर सब धड़ल्ले से चल रहा हैं वहीं यातायात पुलिस की ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक रहती है और बराते प्रायः रात 9 बजे के बाद ही सड़को से होकर निकलती हैं।

जुलूस जैसी मिलनी चाहिए बारात की रूट परमिशन

शहर में निकलने वाले धार्मिक सामाजिक जुलूसों की प्रशासन द्वारा ली जाती है परमिशन साथ ही तय होती है आयोजको की जिम्मेदारी ठीक वैसे ही बड़े स्तर की शादी वाली बारात जो शहर से निकली है कि परमिशन रूट व्यवस्था और बारात में खुद के हो प्रबधंक ताकि सड़क पर न लगे जाम और कार्यक्रम भी आराम से हो सम्पन्न।

Total Visitors

6189842