विश्व युवा कौशल दिवस पर शासकीय ITI में कार्यक्रम सम्पन्न

विश्व युवा कौशल दिवस पर शासकीय ITI में कार्यक्रम सम्पन्न

सागर। विश्व युवा कौशल दिवस पर शासकीय संभागीय आईटीआई सागर में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न व्यवसाययों के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा भाग लिया प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया, प्रोडक्शन शाप का उद्घाटन किया गया जिसमें आईटीआई में निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिन्हें आम नागरिकों द्वारा आईटीआई में आकर उचित दामों पर खरीदा जा सकता है और अपने अन्य कार्य भी आईटीआई में आकर उचित दामों पर कराए जा सकते हैं । इस आयोजन का मुख्य आकर्षण आईटीआई पप्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट मॉडल की प्रदर्शनी रही जिसमें लगभग 30 मॉडल का प्रदर्शन विभिन्न व्यवसायों के विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसमें खास तौर पर आवाज से चलने वाली कार, सेफ ड्राइविंग डिवाइस, इलेक्ट्रिक सिटी पावर पावर, चिलर प्लांट, स्क्रैप मटेरियल से तैयार विभिन्य आकषर्क मॉडल, सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम, आदि का प्रदर्शन किया गया, इसी टारटम में दिनांक 14 जुलाई 2024 को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के छायादार पेड़ लगाए गए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रोपित पौधों को बड़ा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने हेतु प्रतिज्ञा की आईटीआई में ही तैयार किए गए ट्री गार्ड के द्वारा वृक्षों को सुरक्षित किया गया इसी के साथ ही हर्बल हेरिटेज स्किल, ग्रीन टेक्नोलॉजी और 21वीं साड़ी में कौशल के महत्व पर ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रियंका ठाकुर व्यवसाय टर्नर। द्वितीय पुरस्कार संजय अहिरवार व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन एवं तृतीय स्थान सौरव अहिरवार ट्रैक्टर मैकेनिक ट्रेड से रहे । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और उद्योगपतियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं आईटीआई ऑन व्हील प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि जिले में विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर आईटीआई में प्रवेश एवं आईटीआई करने के उपरांत सफल हुए पूर्व छात्रों के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे, राहुल लोधी जिला परिवाहन विभाग द्वारा निशुल्क driving licence कैंप भी आयोजित किया गया इस अवसर पर शैलेंद्र जैन विधायक जिला सागर, अरविंद भाई अध्यक्ष आईएमसी आईटीआई सागर, राजेंद्र सिंह हरिहर हर्बल उद्योग सागर, सुनील देसाई प्राचार्य आईटीआई सागर, एक के टैगोर प्रशिक्षण अधीक्षक आईटीआई सागर, रमन दुबे वरिष्ठ प्रशिक्षक अधिकारी, प्रदीप उपाध्याय एनसीसी अधिकारी सागर के साथ समस्त आईटीआई स्टाफ, प्रशिक्षणार्थी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सेन प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top