पुलिस थाना मोतीनगर जिला सागर 2 वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
सागर। मामला दिनांक 29 सितंबर 2022 का जब थाना मोतीनगर में मृतक भूपेंद्र पिता कोमल प्रसाद अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम बदोना थाना मोतीनगर किला फुलेर पहाड़ी के बाजू में गजेंद्र राजपूत ग्राम भापेल के खेत में बने कुआं में तैरती हुई मिलने की सूचना मिली।
मोतीनगर निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि प्रकरण करीब दो वर्ष पुराना है उस वक्त विवेचना में पंचनामा आदि की कार्यवाही की गई, मृतक की लाश को रस्सी से पत्थरों में बांधकर कुएं के पानी में फेंका गया था, जांच उपरांत थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 961/ 2022 धारा 302,201 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की गई लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था जिसे वैज्ञानिक साक्ष्य, आरोपी के परिजनों, दोस्त, रिश्तेदारों, सोशल मीडिया, घटनास्थल एवं आसपास के गांव से गायब हुए व्यक्तियों की जानकारी आदि के माध्यम से तलाश की जा रही थी घटना के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम आ रहा था, जो घटना दिनांक के बाद गायब था जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी, दिनांक 12 जुलाई 2024 को विशाल रजक पिता मुन्नालाल की उम्र 23 साल निवासी ग्राम गिरवर थाना सनोदा जिला सागर को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा मृतक भूपेंद्र अहिरवार की हत्या कर उसकी लाश को कुएं में फेंकना स्वीकार किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर