सागर पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार मोबाइल भी बरामद

सागर पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार मोबाइल भी बरामद

सागर। दिनांक 14.06.24 का मामला जब देवरी थाने में फरियादी धर्मेन्द्र पिता कोमल प्रसाद साहू 33 साल नि. अम्बेडकर वार्ड द्वारा अज्ञात चोर द्वारा दुकान की प्लाई एंव चद्दर तोडकर वीवो, ओप्पो, वन प्लस एंव रेडमी कम्पनी के मोबाईल कीमती 80 हजार रुपये के चोरी कर ले जाने की रिर्पोट की।


पुलिस ने बताया कि थाना देवरी में अपराध क. 305/24 धारा 457,380 ताहि. का अपराध पंजीवद्ध किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु ठीम गठित आरोपियों की पता तलाश की गई एंव साईबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी कमलेश लोधी पिता रगराज लोधी उम्र 25 साल नि. चतुर्भटा थाना सुरखी जिला सागर से पूछतांछ की गई जिसने दुकान पर जाकर मोबाईल चोरी करने का प्लान बनाया और बस स्टेण्ड से एक आरी और पेंचकस खरीदकर दूकान की चद्दर काटकर व चेहरा को ढककर मोबाईल की दुकान के अन्दर घुसकर वीवो, ओप्पो, सेमसंग, वन प्लस एंव रेडमी कम्पनी के मोबाईल सहित कुल 18 मोबाईल चोरी करना बताया, कुछ मोबाईल वंही पर गिरना और 11 मोबाईल लेकर एकांत में मिट्टी के नीचे छुपा कर रख देना बताया आरोपी को आज दिनांक 24.07.24 को सायवर सेल की सहयता से पकडकर 11 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. संधीर चौधरी, उनि. निशांत भगत, उनि. अनिल कुजूर, आर. राजीव, वीरेन्द्र, मुकेश, आशीष, मनीष, सायवर सेल प्र.आर. अमर तिवारी, प्र. आर. सौरभ रैकवार सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।

चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top