थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा दो चोरियो का खुलासा कर चोरी गई संपत्ति को किया गया बरामद
सागर। दिनाँक 17.07.2024 को फरियादी रघुवीर साहू पिता सुन्नलाल साहू उम्र 54 साल नि० बम्होरी रेंगुवार सागर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 16.07.2024 के रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे बीडी, सिगरेट, पान मसाला कीमती 10000 रूपये चोरी कर लिये गया की रिपोर्ट पर अपराध क 859/2024 खण्ड 305 बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
दिनाँक 30.07.2024 को फरियादी राजू सिंह पिता यदूनंदन यादव उम्र 45 साल नि० मगंलगिरी सागर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 29.07.2024 को बाउंड्री में लगे लोहे के एंगल कीमती 3000 रूपये के अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क 891/2024 खण्ड 303 (2) बीएनएस का का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से तलास पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जो आरोपी संदीपपिता बहादुर पटेल उम्र 22 साल नि० बीडी कालौनी के पीछे कनेरा देव सागर कोदस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना को अंजाम देकर दुकान में चोरी करना व लोहे के एंगल की चोरी कर स्वीकार किया जो चोरी की गई संपत्ति लोहे के एंगल कीमती 3000 रूपये व दुकान का समान (बीडी, सिगरेट, पान मसाला) कीमती 1000 रूपये की आरोपी के कब्जे से जप्ती की गई जो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 137 मोहन मुरारी 03. प्रआर 301 पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 04. आर 403 राहुल कुमार।