बदमाशो ने गैस कटर से काट दिया एटीएम ,सीसीटीवी कैमरों पर किया ब्लैक स्प्रे

बदमाशो ने गैस कटर से काट दिया एटीएम ,सीसीटीवी कैमरों पर किया ब्लैक स्प्रे

मुरैना। शनिवार – रविवार की दरमियानी रात 2.30 बजे बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। घटना कैलारस कस्बे के डूंगरपुर रोड की है।

बदमाश फोरव्हीलर से आए। सबसे पहले एसबीआई के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे किया, इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटा और रुपए निकालकर भाग निकले। कितनी रकम बदमाश ले गए हैं, बैंक अधिकारी और पुलिस पता लगा रही है।
हाईवे किनारे सुनसान इलाके में है एटीएम

एटीएम डूंगरपुर तहसील के सामने नेशनल हाईवे – 552 के किनारे रमेश त्यागी के मकान में लगा हुआ है। यह सुनसान इलाका है। सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे करने से बदमाश फुटेज में नजर नहीं आए। पुलिस अब पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मेवाती गैंग पर शक पुलिस के मुताबिक, वारदात में मेवाती गैंग का हाथ हो सकता है। इससे पहले भी मेवाती गैंग ने मुरैना और ग्वालियर में कई जगहों पर इसी तरह से एटीएम काटकर वारदातें की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top