सागर में ढाबों पर बिकती शराब, आबकारी ने छुटपुट प्रकरण बनाये

सागर में ढाबों पर बिकती शराब, आबकारी ने छुटपुट प्रकरण बनाये

गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

सागर। जिले में अनेक जगह ढाबों पर शराब बिक्री की खबरे आती रहती है सागर में ढाबे का अभिप्राय शराब पीने की उत्तम व्यवस्था और कोई रोकटोक नही माना जाने लगा हैं ? आबकारी और पुलिस विभाग मुँह चीन-चीन कार्यवाई करते रहते हैं और छुटपुट प्रकरण दर्ज कर वाहवाही लूटते हैं।

ताजा मामलें में मीडिया को जारी विभाग की सूचना के मुताबिक कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सागर दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में खैराना रोड थाना गौरझामर स्थित गुरुकृपा ढाबा में दबिश देकर रामसिंह लोधी के आधिपत्य से 23 पाव पावर व्हिस्की मदिरा एवं 3 पावर केन बीयर बरामद की। तत्पश्चात ग्राम चीमाढाना में हाईवे स्थित साहू ढाबा से अनिकेत साहू के आधिपत्य से 9 पाव देशी मदिरा एवं 2 हंटर बीयर जप्त की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्व किए गए।
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आब. मु. आरक्षक एस. पी. साकेत, आरक्षक राजकमल सिंह सम्मिलित रहे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top