जैसीनगर पुलिस ने दो मामलों के फरार आरोपियों को पकड़ा
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ के मार्गदर्शन में थाना जैसीनगर के अपराध क्रमांक 112/24 धारा 406,409,420,120(B) ताहि में फरार आरोपी कालूराम चढ़ार पिता रमेश चढ़ार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तोड़ातरफदार थाना जैसीनगर को एवं प्रकरण क्रमांक 429/21 धारा 294,323,506 ताहि के फरार गिरफ्तारी वारंटी राधे विश्वकर्मा पिता मर्दन विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 जैसीनगर को आज दिनांक 31/07/24 को पृथक-पृथक गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैसीनगर रामदीन सिंह, प्रआर.सतीश श्रीवास्तव, प्रआर .के.के.यादव ,आर.जीतेन्द्र रजक, आर.संदीप रैकवार, आर. काजी सईदुद्दीन की सराहनीय भूमिका रही।