जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखपाल को किया गया निलंबित
सागर। अभिनंदन नगर, रजाखेड़ी निवासी श्री अंकित कुमार जैन, अजीत कुमार जैन और अन्य के द्वारा जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अनीता जैन के विरुद्ध 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर अपराध पंजीबद्ध कराया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के 27 दिन बाद भी थाना मकरोनिया द्वारा अनीता जैन को गिरफ्तार नहीं किया जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया कि अनीता जैन द्वारा शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई है, अनीता जैन का यह कृत्य शासकीय सेवक के आचरण के विपरीत है जो की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उक्त संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत श्रीमती अनीता जैन को निलंबित किया।