होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माँ की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का किया सम्मान, पौधे लगाएं

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माँ की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का किया सम्मान, पौधे लगाएं भोपाल। प्रदेश के खाद्य, ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माँ की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का किया सम्मान, पौधे लगाएं

भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी माता स्व. ज्ञानबाई सिंह राजपूत की पुण्य तिथि पर रविवार को राजधानी के आसरा वृद्धाश्रम में 85 बुजुर्गों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी वृद्धजनों का हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुना। बेटे के समान स्नेह कर रहे मंत्री को अपने बीच पाकर बुजुर्गों ने भी श्री राजपूत को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और लाड प्यार किया। इस दौरान बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत की बात बताई। मंत्री श्री राजपूत ने अधिकारियों को तत्काल सरलता से आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह उन्हें बता सकते हैं या किसी के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। इससे आपकी समस्या का निराकरण किया जा सकेगा।

RNVLive

मां के नाम रोपित किया पौधा

RNVLive

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने अपनी माता जी स्व. श्रीमती ज्ञानबाई सिंह राजपूत की पुण्य-तिथि पर आसरा वृद्धाश्रम में एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान ओएसडी डा कुलदीप शुक्ला, अधिकारी एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Total Visitors

6190939