लिमिट बढ़ाने के नाम पर लिए फिंगरप्रिंट,और करली ठगी

लिमिट बढ़ाने के नाम पर लिए फिंगरप्रिंट,और करली ठगी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन ठगी के नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं। अभी तक फोन पर ही ठगी करते थे, लेकिन अब लोगों के पास पहुंचकर उनके फिंगरप्रिंट लेकर ठगी कर रहे हैं। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक युवक के साथ आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसमें युवक के पास आकर ठग उसका फिंगरप्रिंट ले गया और 36 हजार की ठगी की। मामले में युवक ने साइबर हेल्पाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। अधिकारियों ने बताया कि बबलू पटेल असरावद स्थित एक फैक्ट्री में काम करता हैं। उसने बताया कि चार जुलाई को एक अज्ञात मोबाइल से फोन आया कि एचडीएफसी से बोल रहे हैं, आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ गई है। यदि आप बढ़ाना चाहते हो तो कार्ड की जानकारी बताएं। यदि इस कार्ड की लिमिट कम है तो दूसरे कार्ड की जानकारी दे दो। इसपर आवेदक ने बताया कि उसके पास एसबीआई का भी क्रेडिट कार्ड है तो ठग ने बताया कि वह इसकी लिमिट भी बढ़ा देंगे। इसके बाद पीड़ित को वाॅट्सएप पर एक लिंक भेजी गई। इस पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवाई। दूसरे नंबर से पीड़ित के पास फोन किया और सीनियर से बात करवाई।

इसके बाद केवाइसी वेरिफिकेशन करने के लिए एक ओटीपी भी भेजा, पीड़ित ने यह बता दिया। फोन पर बताया कि लिमिट 16 हजार से बढ़कर 2.10 हजार रुपये हो गई है। एक व्यक्ति केवाइसी वेरिफिकेशन के लिए आएगा। दूसरे दिन एक व्यक्ति जहां पीड़ित काम करता है, उस फैक्ट्री में आया। उसने पीड़ित से फोटो, फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड की जानकारी ली और यह बताया कि वेरिफिकेशन हो चुका है। सात जुलाई को जब क्रेडिट कार्ड का बिल आया तो पता चला कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 4685 रुपये और एसबीआई से 31900 रुपये डिडक्ट हुए हैं। तब पीड़ित को समझ आया कि 36 हजार की ठगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों की लोकेशन दिल्ली के गाजियाबाद क्षेत्र की सामने आई है, जिसकी तलाशी की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top