पेबर ब्लॉग चोरी करने वाले के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए निगमायुक्त ने
मुख्य आरोपी अभिषेक विलाटिया को हिरासत में लेकर ट्रेक्टर सहित माल को जप्त
सागर। नागरिकों की सुविधा हेतु नगर निगम द्वारा रामाश्रम होटल दीनदयाल चौराहा के सामने लगवाए गए पेवर ब्लॉक को निकाल कर चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली से ले जाने की जानकारी निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को प्राप्त हुई तो उन्होंने स्वयं स्थल निरीक्षण किया और संबंधित कार्य करने वाली एजेंसी को तत्काल पुलिस में एफआईआर कराने के निर्देश दिए।
पेवर ब्लॉग चोरी की एफआईआर होने पर पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुए 30 जुलाई बुधवार को चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त अभिषेक विलाटिया लक्ष्मीपुरा वार्ड सहित ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15-एसी 5472 जिसके मालिक पुरुषोत्तम अहिरवार विश्वासी स्कूल के पास छोटा करीला से जप्ती कर थाना गोपालगंज में रखा गया है तथा राशि 45 हजार रुपए के माल की जप्ती अभिषेक तिवारी एवं पवन कुर्मी से की गई है।
निगम आयुक्त ने कहा है कि कुछ लोग ऐसी प्रवृत्ति के होते हैं जिन्हें विकास कार्य और सौंदर्यीकरण अच्छा नहीं लगता है इसलिए वह शासकीय संपत्ति एवं जन सुविधाओं के कराए गए कार्यों को क्षति पहुंचाते हैं जबकि ऐसे व्यक्ति नगर विकास के साथ-साथ शहर की सुंदरता के लिए भी बाधक है इसलिए नागरिकों को चाहिए कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करवाने के लिए आगे आएं ।
निगमायुक्त ने नगर निगम के सभी इंजीनियरों, जोन प्रभारी एवं कर संग्राहकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने वार्ड में जन सुविधाओं हेतु किए गए कार्यों की लगातार निगरानी करें और इस प्रकार शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, चोरी करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं।