पुराने बस स्टैंड से नये बस स्टैंड तक ऑटो रिक्शा का किराया 20 रूपये प्रति सवारी लगेगा

 पुराने बस स्टैंड से नये बस स्टैंड तक ऑटो रिक्शा का किराया 20 रूपये प्रति सवारी लगेगा

सागर। नए बस स्टैंड पर हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं एवं बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को कम से कम पैसा खर्च हो इसके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री के द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर ऑटो यूनियन के पदाधिकारी की बैठक नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के साथ हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि नए बस स्टैंड तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए ऑटो रिक्शा इंजन जिला प्रशासन एवं यात्रियों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है ।
ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी के साथ नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री के साथ बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि ऑटो यूनियन जिला प्रशासन के साथ है एवं यात्रियों को कम कीमत पर नए बस स्टैंड तक लाने एवं ले जाने के लिए किराए को निर्धारित करता है।
आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नया बस स्टैंड राजघाट रोड के लिए ऑटो किराया निर्धारण इस प्रकार रहेगा
तालाब वाले पुराने बस स्टैंड गोपालगंज ऑटो स्टैंड सिविल लाइन ऑटो स्टैंड सी राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड तक रु 20 पर सवारी एवं पूरा ऑटो रु100 में पहुंचने की व्यवस्था करेगा
इसी प्रकार कटरा मस्जिद से राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड का ऑटो किराया रु30 पर सवारी एवं 150 रुपए पुरे ऑटो के लगेंगे। सदर  झांसी बस स्टैंड रेलवे स्टेशन क्रमांक 1,2 से राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड का किराया रु40 पर सवारी एवं रु200 पूरे ऑटो के लगेंगे। इसी प्रकार भाग्योदय अस्पताल स्टैंड मोती नगर थाना चौराहा बड़ा बाजार से राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड तक रु40 सवारी एवं रु200 पूरे ऑटो के लगेंगे।

नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री एवं ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष श्री पप्पू तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार सदर झांसी बस स्टैंड रेलवे स्टेशन क्रमांक 1 ,2 से नए बस स्टैंड भोपाल रोड तक का किराया रु20 सवारी एवं रु100 पूरे ऑटो के लगेंगे ,पुराने तालाब बस स्टैंड गोपालगंज मेडिकल कॉलेज से नए बस स्टैंड भोपाल रोड तक का किराया रु30 सवारी एवं डेढ़ सौ रुपया पूरे ऑटो के लगेंगे। इसी प्रकार कटरा जमा मस्जिद से नए बस स्टैंड भोपाल रोड तक का किराया रु20 सवारी एवं पूरा ऑटो रु100 कराया लगेगा।
उन्होंने बताया कि इसकी अतिरिक्त यदि कोई भी ऑटो चालक उक्त किराए से ज्यादा किराया वसूलता है तो इसकी शिकायत संबंधित थाना में जाकर की जा सकती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top