ग्रीन वॉरियर बने आकाश सिंह राजपूत, गांव गांव पहुंचकर कर रहे वृक्षारोपण
सागर। वृक्षारोपण का कार्यक्रम गांव गांव में शुरू हो चुका है। इसी कार्यक्रम के दौरान आकाश सिंह राजपूत ग्राम रीक्षई तथा ग्राम तोड़ातरफदार पहुंचे। जहां उन्होंने शासकीय स्कूल ग्राम पंचायत सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन सहित कई स्थानों पर ग्रामवासियों के साथ वृक्षारोपण किया एवं वृक्षों की सुरक्षा के लिए हर गांव में एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया जो वृक्षों की देखभाल करने की जिम्मेदारी उठायेगा। आकाश सिंह राजपूत गांव गांव जाकर पर्यावरण संरक्षण का वृक्षरोपण का संकल्प दिला रहे हैं। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि प्रकृति हमारी मां की समान है। जैसे हमारी मां हमारा लालन पालन करती है उसी तरह प्रकृति भी हमें स्वच्छ हवा वातावरण देकर स्वस्थ्य जीवन प्रदान करती है। वृक्ष लगाकर हम प्रकृति को हरा भरा करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख करना भी हमारी जिम्मेदारी है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाने का पूरे देश से आवाहन किया है। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सभी लोग वृक्ष लगायें ताकि हमारी सुरखी, सागर मध्यप्रदेश हरा भरा हो। गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत अब तक 51 हजार से अधिक पेड़ लगा चुके हैं और 51 करोड़ पेड़ लगाने के लिए वह अपने साथियों के साथ लगातार प्रयास कर रहे हैं। लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से वह वृक्ष रोपण तथा प्रकृति के संरक्षण को लेकर कैंपेन चला रहे हैं। हाल ही में आकाश सिंह राजपूत ने पितृ पर्वत की मांग हेतु भी कलेक्टर से बात की है। जिसको आने वाले समय में एक पर्वत पितृों के नाम किया जायेगा। इस अवसर पर हजारी लाल यादव, मूरत सिंह, श्यामलाल यादव, अजब सिंह, राघवेन्द्र यादव, हेमराज यादव, प्रमोद यादव, लीलाधर पटैल, सचिव नरेन्द्र सिंह, यशवंत कुर्मी, उदय सिंह, महराज सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे एवं वृक्ष रोपण कर उनकी रक्षा, सुरक्षा का संकल्प लिया।