आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाईटों की सफ़ेद रौशनी से जगमगाएगा राजघाट रोड

आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाईटों की सफ़ेद रौशनी से जगमगाएगा राजघाट रोड
नागरिकों की सुरक्षा व सुगम आवागमन हेतु सड़कों के ब्लैक स्पॉट समाप्त करना हमारी प्राथमिकता -निगमायुक्त  राजकुमार खत्री

सागर। शहर के नागरिकों की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन हेतु सड़कों के ब्लैक स्पॉट समाप्त करना हमारी प्राथमिकता है यह बात नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स को निर्देशित करते हुये कही। उन्होंने कहा की राजघाट रोड पर नये बस स्टेण्ड के संचालन से वाहनों की आवाजाही में वृद्धि होगी और यातायात दबाव बढ़ेगा, ऐसे में इस रोड को पूरी तरह प्रकाशमान बनाने का कार्य शीघ्र पूरा करें, ताकि पर्याप्त रौशनी होने से सड़क पर वाहन एवं पैदल यात्री सुरक्षित चल सकें, साथ ही महिलाओं एवं अन्य यात्रियों को भी नये बस स्टेण्ड से शहर तक आने-जाने में सुगमता व सुरक्षा का वातावरण मिले।

उल्लेखनीय है कि राजघाट तिराहे से न्यू आरटीओ कार्यालय के पास नवनिर्मित बस स्टेण्ड तक तीन किलोमीटर की सड़क को सफ़ेद रौशनी से जगमग प्रकाशमान बनाने के लिए निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की स्मार्ट स्ट्रीट लाईट परियोजना अंतर्गत आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजघाट रोड पर पोल स्थापित करने हेतु फाउंडेशन बनाने का कार्य प्रगतिरत है। राजघाट तिराहे से न्यू आरटीओ बस स्टेण्ड तक रोड के बीच डिवाईडर पर लगभग 25-25 मीटर दूरी में 9 मीटर ऊचाई के पोल फाउंडेशन बनाकर स्थापित करने और पोल स्थापित करने के साथ ही केबलिंग और आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य किया जायेगा। राजघाट रोड के डार्क स्पॉट समाप्त करने के लिए लगभग 120 पोल स्थापित कर 150 वॉट की 240 स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top