बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस कार्यशाला का हुआ आयोजन
सागर। मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम, व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन बीएमसी के डीन डॉ प्रमेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया । उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव करना एवं आवश्यक कदम समय पर उठाना इसके इलाज से कही ज्यादा आसान है एवं आम जनता को जितना ज्यादा हम जागरूक करेंगे उतना ज्यादा हम इस बीमारी की रोकथाम कर सकेंगे ।
उन्होंने विभिन्न तरीके बताए जिस से इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है । नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवप्रिय शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस का इलाज आमतौर पर महंगा होता है एवं बहुत से लोग इसका इलाज लंबे समय तक करा पाने में असमर्थ होते है परंतु इस नेशनल प्रोग्राम के तहत हेपेटाइटिस के मरीजों की जांच एवं इसका इलाज निशुल्क है जिस से मरीजों के लिए लंबे समय तक इसका इलाज करा पाना अब संभव है, उन्होंने बताया कि जो भी मरीज हेपेटाइटिस की बीमारी से ग्रसित है वे एवं उनके परिजन मेडिसन वार्ड क्रमांक 1 में आकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। डॉ सुमित रावत द्वारा हेपेटाइटिस की संक्रामक सुई हेल्थ केयर वर्कर्स को लग जाने पर उसका इलाज किस तरह किया जाए इस पर व्याख्यान किया गया । इसके साथ ही एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिस में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एक से बढ़कर एक जागरूकता बढ़ाने वाले पोस्टर बनाए और इस अवसर पर उन्हें बीएमसी के डीन डॉक्टर प्रमेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर पर अधीक्षक डॉ राजेश जैन , डॉ रमेश पांडे , डॉ ज्योति तिवारी , डॉ प्रवीण खरे , डॉ अमरदीप राय, डॉ तलहा साद, डॉ सत्येंद उइके , बीएमसी के सभी पीजी, एमबीबीएस के विद्यार्थी और इंटर्न उपस्थित थे।