सेवा निवृत्त शिक्षक विदाई एवं सम्मान समारोह
सागर। संकुल केन्द्र भैंसानाका में विगत दिवस आयोजित कार्यक्रम में एक साथ एक मंच पर 5 शिक्षकों का अभूतपूर्व गौरवमयी कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षको श्री गणेशराम कोरी व्याख्याता (राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त) श्री चक्रेश जैन उ.श्रे.शि.श्री गौरी शंकर पटैल प्र.अ., श्री रघुवर प्रसाद अहिरवार प्र.अ. श्री वृनदावन लडिया प्र. अ. को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी.सी. शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी सागर विशिष्ट अतिथि श्री डॉ. गिरीश मिश्रा जिला परियोजना समवयक एवं श्री मनोज नेमा जन संपर्क अधिकारी सागर द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम संकुल केन्द्र प्राचार्य श्रीमती अनीता जैन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सेवानिवृत शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।
श्री गणेशराम कोरी व्याख्याता (राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त) की पुस्तक जिज्ञासा-बाल कहानियों का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी.सी.शर्मा ने अपने उद्योधन इन पंक्तियों द्वारा कि अंतिम नही यह प्रथम दिवस सर्वश्रेष्ठ है, कुछ अच्छा करने का अब होना श्री गणेश है। उन्होने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते है जो कि देश और समाज कके लिये सवा निवृत्ति उपरांत बहुत कुछ करते है। जिनका अन्नहजारे एक उदाहण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मनीष वर्मा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि मंचासीन सेवानिवृत्त शिक्षकों की उर्जा देखकर ऐसा प्रतीत नही होता कि वह सेवानिवृत्त हो चुके है उन्होने सेवानिवृत्त शिक्षकों को दीर्घआयु जीवन और स्वश्थ्य रहने हेतु शुभकामनायें दी।
अन्य वक्ताओं में वरिष्ठ साहित्यकार तथा अधिमान्य पत्रकार लक्ष्मीनारायण चिरोलिया डी पी कोरी, अजीत जैन, ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र पुष्पहार द्वारा संकुल परिवार परिजनों मित्रों, ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्य आमंत्रित अतिथि-श्री अखलेश पाठक डॉ. रमाकांत मिश्रा.श्री अभय श्रीवास्तव श्री उमाशंकर चाचोंदिया, म.प्र.रा.कर्म. संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह एवं जिला अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव श्री अनिरूद्ध डिम्हा रहे।
कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र सिह राजपूत, श्री आर के सोनी, श्री राजशेखर सेन, श्री श्यामसुंदर रजक, श्री श्रेयांश जैन श्रीमती सीता यादव श्रीमती विभा ज्योतिषि श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती अर्चना लड़िया श्री सुशील जैन सीएसी सुशील सांडिल्य श्रीमती स्वाति शुक्ला श्री दुष्यंत चढ़ार सहयोगी रहे। कार्यक्रम मंचसंचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री जय, प्रकाश दुबे एवं श्री मोहन अग्रवाल ने किया।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर