सीसीटीवी की मदद से पकड़ा वाहन चोर थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई दो मोटरसाइकिल की बरामद आरोपी को भी किया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 7/ 6 /24 को थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा प्रभारी कंट्रोल रूम आरकेएस चौहान को बताया गया कि थाना क्षेत्र से थोड़ी देर पहले दो मोटरसाइकिल एक साथ पुरानी सब्जी मंडी से चोरी हुई है जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 222/24 धारा 379 ipc जिसके फरियादी विजय कुमार पिता प्यारेलाल उम्र 60 वर्ष जिनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एमपी 6065 हीरो होंडा डीलक्स ब्लू कलर एवं अपराध क्रमांक 223/ 24 धारा 379 इसके फरियादी बाबूलाल पिता सूरज पटेल 44 वर्ष निवासी जिंदा सेमरा जिनकी मोटर साइकिल एमपी 15 एम डी 7627 हीरो होंडा काले रंग की कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है सीसीटीवी से पता लगा कर मोटरसाइकिल ढूंढ कर आरोपी को गिरफ्तार करवाने में मदद करें उक्त सूचना पर प्रभारी कंट्रोल रूम द्वारा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिंहा के संज्ञान में लाकर निर्देशानुसार समझाईस
देकर सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु उपस्थित स्टाफ को लगाया गया जिसमें मोटरसाइकिल चोर गाड़ियां उठाकर एक एक कर राधा तिराहा से भगवानगंज जाते हुए दिखा थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति तीसरी गाड़ी भी ले जाते हुए देखा गया जिसेसे ज्ञात हुआ संभवतः यह गाड़ी चोरी करने वाला व्यक्ति अपनी ही लेकर निकला है इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से ज्ञात कर गाड़ी के नंबर से मोबाइल नंबर , नाम पता निकलवाया गया जिससे आरोपी को पकड़ कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी नरेंद्र कटारे निवासी सुभाष नगर सागर द्वारा गाड़ी चोरी करना कबूल करते हुए चोरी की दोनों गाड़ी पुलिस को बरामद करवा दी उक्त कार्य में सीसीटीवी टीम द्वारा 4 घंटे लगातार मेहनत की गई एवं स्मार्ट सिटी से भी मदद लेकर आरोपी का पता लगाने में सहयोग किया गया प्रभारी कंट्रोल रूम आरकेएस चौहान महिला प्रधान आरक्षक शारदा तिवारी सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम से इंजीनियर प्रनोब सिंह इंजीनियर सौरभ यादव तथा स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से इंजीनियर रवि प्रकाश , थाना कोतवाली से उप निरीक्षक अवध नारायण द्विवेदी प्रधान आरक्षक अमित चौबे प्रधान आरक्षक सुनील नायक का उल्लेखनीय योगदान रहा