होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नमामि गंगे अभियान के तहत सुनार नदी से जुड़ी लगभग 16 ग्राम पंचायतों में की गई साफ सफाई

नमामि गंगे अभियान के तहत सुनार नदी से जुड़ी लगभग 16 ग्राम पंचायतों में की गई साफ सफाई मिट्टी कटाव रोकने के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

नमामि गंगे अभियान के तहत सुनार नदी से जुड़ी लगभग 16 ग्राम पंचायतों में की गई साफ सफाई

मिट्टी कटाव रोकने के लिए पोधरोपण किया जाएगा साथ ही 235 कार्यों को पूर्णं करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया – प्रतिष्ठा जैन सीईओ केसली

RNVLive

 

केसली। जनपद पंचायत केसली अंर्तगत ग्राम पंचायत तूमरी,पुत्तर्र सहित अन्य 14 और ग्राम पंचायतों में नमामि गंगे अभियान के तहत उद्गम हुई सुनार नदी प्रवाहित होते हुए लगभग 250 किलो मीटर के प्रवाह क्षेत्र से जोड़ती हुई यहां से पन्ना जिले में प्रवाहित केन नदी में विलय होती है सुनार नदी के प्रवाह क्षेत्र से जुड़ी हुई लगभग 16 ग्राम पंचायतों में नमामि गंगे अभियान को लेकर प्रथम दिवस से ही ग्राम पंचायत तूमरी में सरपंच पवन सिंह पंच लक्ष्मण सिंह सचिव राजेश राजौरिया रोजगार सहायक रामगोपाल सिंह , ग्राम पंचायत पुत्तर्रा सरपंच चतुर्भुज सिंह लोधी सचिव श्रीमति अनीता लोधी रोजगार सहायक अंकित लोधी सहित ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से सुनार नदी के किनारों पर घाट आदि पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सुनार नदी की पूजा अर्चनाकर आरती की साथ ही मिट्टी कटाव को रोकने हेतु पौधरोपण के लिए गढ्ढों की खुदाई कार्य हेतु शुरूआत गई साथ ही केसली सीईओ प्रतिष्ठा जैन ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जल संरक्षण के तहत प्रगतिरत कार्यों को प्राथमिकता और सघनता से कार्य पूर्णं कराते हुए लगभग 235 कार्यों को पूर्णं करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत जैतपुर में स्थित प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं ग्राम पंचायत नाहरमऊ में स्थित बहु चर्चित प्राचीन गढ़ का तालाब की साफ सफाई का कार्य शुभारंभ किया गया।

Total Visitors

6189363