जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत में जल संवर्धन के कार्य शुरू

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत में जल संवर्धन के कार्य शुरू

सागर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सागर जिले की समस्त ग्राम पंचायत में पुराने जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा के द्वारा जैसीनगर विकासखंड के ग्राम सोटिया में तालाब का कार्य एवं सौंदरीकरण कार्य शुरू कराया गया। श्री शर्मा ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत के पुराने जल स्रोतों को सामान्य एवं संरक्षण संवर्धन करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में ग्रामवासियों को शुद्ध एवं पेयजल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बड़े-बड़े तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन से सिंचाई भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी जिलेवासी बढ़-चढ़कर आगे एवं अपने पुराने जल स्रोतों को संभालने एवं संरक्षण का कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर ग्रामवासी जनपद पंचायत जैसीनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीराम सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top