अवैध शराब के परिवहन पर दो वाहन राजसात

अवैध शराब के परिवहन पर दो वाहन राजसात

सागर। जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने अवैध शराब के परिवहन करने पर दो वाहनों के राजसात कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर की है।

17 मई 2024 को थाना सानौधा अंतर्गत भैसवाही आमरोड चांदवार तिराहा के पास एक मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 15 एमटी 3338 को चैक करने के दौरान 33,000 रू. की 63 बल्क देशी लाल मसाला शराब पाई गई थी।

इसी प्रकार 4 मई 2024 को थाना राहतगढ़ अंतर्गत ग्राम सुमरेडी हनुमान मंदिर के सामने एक दो पहिया मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 15 एमआर 7616 को चैक करने के दौरान 32,000 रू. की 57.600 बल्क देशी लाल मसाला शराब पाई गई थी। दोनों वाहनों पर अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर शराब व वाहनों की विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई थी। आबकारी अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत जप्त वाहन को राजसात किये जाने की कार्यवाई की जा रही है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top