गोपालगंज से काली तिगड्डा होते हुये दीनदयाल चौक मार्ग पर पुलिया निर्माण के चलते यातायात प्रतिबंधित रहेगा

गोपालगंज से काली तिगड्डा होते हुये दीनदयाल चौक मार्ग पर पुलिया निर्माण के चलते यातायात प्रतिबंधित रहेगा
सागर।
दीनदयाल चौक से गोपालगंज की ओर जाने वाले सड़क मार्ग में पुलिया का निर्माणकार्य प्रगतिरत है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार दीनदयाल चौक पर जुड़ने वाली गोपालगंज सड़क पर पुलिया निर्माण के चलते गोपालगंज से काली तिगड्डा होते हुये दीनदयाल चौक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। नागरिकों की आवागमन सुविधा के लिये इस सड़क मार्ग का ट्रेफिक नवनिर्मित संगीत विद्यालय रोड (जैनहाई स्कूल मुख्य गेट दीनदयाल चौक से संगीत विद्यालय डिग्री कॉलेज मार्ग)पर डायवर्ट किया गया है। दीनदयाल चौक से काली तिगड्डा होते हुये गोपालगंज या एमएलबी स्कूल की ओर आने-जाने वाले सभी नागरिक संगीत विद्यालय सड़क से आ जा सकेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top