सड़क के उस पार मां इंतजार करती रह गई, स्कूल वैन से उतरी बेटी को ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर
भोपाल। मां सड़क के दूसरे छोर पर हाथ बढ़ाए बेटी का गोद में लेने खड़ी थी। वैन से उतरकर मासूम मां के पास जाने बढ़ ही रही थी, तभी एक ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया था। मां की आंखों के सामने ही उसकी लाडली ने दम तोड़ दिया था। 19 जून की दोपहर में हुई इस घटना में पुलिस ने जांच में पाया कि चालक ने वैन गलत दिखा में खड़ी की थी। इस वजह से दुर्घटना हुई। शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के साथ ही वैन चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। खजूरी सड़क थाने के हवलदार पवन कौशल ने बताया कि ग्राम कोड़िया निवासी मनोज मालवीय गांव के चौकीदार हैं। उनकी छह वर्ष की बेटी कृतिका सागर विद्या निकेतन स्कूल में केजी टू में पढ़ती थी। उधर अपने बयान में कृतिका की मां ने पुलिस को बताया कि वैन चालक ने गलत दिशा में वैन खड़ी की थी। इस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। यदि वैन सही दिशा में खड़ी होती, तो कृतिका को सड़क पार नहीं करना पड़ती। पुलिस ने इस मामले में विजय उर्फ गब्बर के अलावा वैन चालक विक्रम मेवाड़ा के खिलाफ भी धारा-304 (ए) के तहत केस दर्ज किया है।