Friday, December 5, 2025

एक ट्रक सोयाबीन लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गया गिरफ्तार

Published on

spot_img

एक ट्रक सोयाबीन लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गया गिरफ्तार

सागर। घटना विवरण-दिनाँक 14.07.2023 को फरियादी सचिन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र 42 साल नि० विद्यासागर नगर कालोनी भाग्योदय अस्पताल के पास सागर ने एक शिकायती आवेदन इस आशय का कि दिनांक 15.011.22 को मैंने मसर्स आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीबन 1393715 रूपए का लोड करवाकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था जो मैंने 20.11.2022 को पता किया ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 का चालक मेरा उपरोक्त सोयाबीन वहां लेकर नहीं पहुंचा एवं चालक का मोबाईल नंबर 7828173498,8962941840 पर सपंर्क किया जो बंद बता रहा था मैंने व ट्रांसपोटर डालचंद्र साहू ने उपरोक्त चालक का नंबर कई बार लगाया जो बंद बताता है मैंने व ट्रांसप्रोटर डालचंद्र साहू ने आसपास व कई जगह उपरोक्त ट्रक व चालक का पता किया जो कोई जानकारी नहीं मिली। ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 के चालक द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की है। जो मैं अभी तक उपरोक्त ट्रक व चालक का पता तलाश करता रहा जिसकी कोई जानकारी नही मिली जो आवेदन के मजमून पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406 भादवि का पाये जाने पर अपराध क 655/2023 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से तलाश पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जो आरोपी राजू पिता ललिता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल नि0 5/40 श्रमिक कालौनी थाना राउ जिला इन्दौर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक क एमपी 41 एचए 0838 कीमती 500000 (पांच लाख) रूपये को जप्त किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर सोयाबीन कहा रखा या बेचा गया है पता किया जा रहा है

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि लखन डाबर 03. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर 406 अमर तिवारी 05. प्रआर सौरभ रैकवार 06. आर 1120 पवन कुमार 07.आर 1798 सत्येन्द्र सिंह।

Latest articles

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि रोकी गई

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि...

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

More like this

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि रोकी गई

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि...

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...