लाखा बंजारा झील में ठाकुर जी ने किया नौका विहार

लाखा बंजारा झील में ठाकुर जी ने किया नौका विहार

सागर। ज्येष्ठ शुक्ल की परमा पर चंद्र दर्शन के अवसर पर श्री बांके बिहारी सरकार ने सागर के लाखा बंजारा झील में नौका विहार किया ! ठाकुर जी की सखी सहेलियां के राधा रानी ठाकुर जी को सजी-धजी नाव में विराजमान कर गंगा मंदिर से चकराघाट तक नौका विहार कराया गया!

शिवानी दुबे और दिलीप रैकवार (बाबू) के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में शिवानी दुबे (शिवी), नेहा साहू, डोली राज के अलावा हर परिवार से अपने-अपने ठाकुर जी को सजाकर सखियां ले गई! करीब 3 घंटे चले इस कार्यक्रम के लिए रैकवार समाज के कई लोगों ने संगीत की धुन पर ढोल धमाकों के साथ सभी ठाकुर जी का पूजन कर स्वागत किया !

दिलीप रैकवार (बाबू) ने बताया यह नौका विहार शुक्ल पक्ष के चंद्र दर्शन पर पहले दिन कराया जाता है ! नौका विहार में राधा रानी और ठाकुर जी के भक्ति गीतों के बीच कई महिलाओं ने नृत्य किया! इस अवसर पर कल्पना दुबे, मीरा बाई, रचना खटीक, पूर्णिमा ताम्रकार, स्वाति रैकवार, गौतम खटीक के अलावा कई लोग शामिल थे !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top