Sagar: मंत्री गोविद राजपूत,विधायक जैन और कलेक्टर की बस संचालकों के साथ हुई चर्चा, हड़ताल खत्म करने की अपील

मंत्री गोविद राजपूत,विधायक जैन और कलेक्टर की बस संचालकों के साथ हुई चर्चा

बस संचालकों से हड़ताल समाप्त करने की अपील

सागर, 18 जून 2024 सागर में नए स्थान पर शिफ्ट किए गए बस स्टैंड को लेकर बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन और बस संचालकों की आज खाद्ध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में एक बैठक हुई. बैठक में बस हड़ताल के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री श्री राजपूत, विधायक श्री जैन, और जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बस संचालकों से हड़ताल समाप्ति की अपील की है। बैठक के बाद कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि नए बस स्टैंड को शिफ्ट करने का निर्णय पुराना है ।नए बस स्टैंड से शहर में निरंतर बढ़ रहा यातायात का दबाव भी कम होगा । लोगों को सहूलियत भी मिलेगी । अनेक मुद्दों पर चर्चा के बाद बस संचालकों के प्रतिनिधियों ने अन्य पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत अपने निर्णय से जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने 20 जून तक इस संबंध में उचित निर्णय लिए जाने की संभावना व्यक्त की। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजकुमार खत्री सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top