पहले पति ने पत्नी की गला घोंट कर हत्या की और फिर लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया
आरोपित ने कहा था बेटी सौम्या का ख्याल रखना
सागर। देवरी के ग्राम खतौला में एक ब्राह्मण युवक ने अपनी नव विवाहिता पत्नी की गला घोट कर पहले हत्या की फिर फांसी के फंदे पर लटका कर भाग गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के आरोपित पति को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है, शुक्रवार को एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 जून को देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम खतौला में मृतिका रीना पति रामू उर्फ विंदेश पाण्डेय उम्र 28 साल को फांसी लगाकर आत्महत्या करना बता कर ससुराल वाले देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले और लाश को छोड़कर भाग गये थे।
मामला संदेह होने पर एफएसएल टीम के साथ के एसडीओपी शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी निशांत भगत ने निरीक्षण किया और मौके से साक्ष्य जुटाए, बुधवार को मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया, इस दौरान मृतिका के मायके के पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था, जिसकी पोस्टमार्टम जांच में मृतिका की मौत दम घुटने से होने की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपित रामू उर्फ विदेश पाण्डेय निवासी ग्राम खतौला उम्र 36 साल को साइबर सेल की मदद से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया,एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपित रानू पांडे ने अपनी पत्नी रीना पांडे 28 साल की गला घोटकर हत्या की थी और हत्या को छुपाने के लिए घर के अंदर साड़ी के किनारे की रस्सी बनाकर फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया था। उन्होंने बताया पति रानू पाण्डेय आए दिन शराब पीता था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था,पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनकी पत्नी हर जगह आती जाती थी जिसे जाने से रोकते थे, इन सभी बातों को लेकर घटना के एक दिन पहले विवाद हुआ था, घटना के दिन भी विवाद हुआ था और मायके पक्ष से उनके भाई भी पहुंचे थे और समझा दी थी इस दौरान उसने कहा था कि डेढ़ साल की बच्ची सौम्या का ख्याल रखना, मायके से आए भाई के जाने के बाद रामू पाण्डेय ने शराब के नशे में अपनी पत्नी रीना पाण्डेय की गला घोंटकर हत्या कर दी और परिजनों को पता चलने के पहले बेडरूम में शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था, अपराध सिद्ध पाए जाने पर धारा 302 ,201 कायम कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है, इस कार्रवाई में एसडीओपी शशिकांत सरयाम , थाना प्रभारी थाना निशांत भगत, उप निरीक्षक अनिल कुजूर ,प्रताप सिंह राजपूत, सतीश आर्मो, महेंद्र पांडे, राजीव ,मुकेश ,रूपेश ,अमर हेमंत, योगदान रहा।