Sagar: चौराहे से डॉ. गौर की प्रतिमा हटा के जिपा कार्यालय के सामने लगा दी, आंदोलन की चेतावनी

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर की सिविल लाइन चौराहा पर 21 साल पहले हुई स्थापित मूर्ति को आननफानन में हटा कर जिला पंचायत के सामने एक कोने पर लगा दी गयी है यह सब कार्य हो गया और शहरवासियों को भनक भी नही लगी। हालांकि स्मार्ट सिटी के सूत्र बता रहे हैं कि रोटरी का निर्माण होना है और गौर प्रतिमा पर कुछ बताया नही गया जहां शिफ़्ट की गई है वहीं अब स्थापित रहेगी मूर्ति !

ख़बर है कि स्मार्ट सिटी के इस कार्य से आक्रोशित लोग सोमवार से आंदोलन करेंगे उधर स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारो से जब इस बात पर सवाल किए गए तो कोई कुछ बोलने तैयार नही हुआ और गोलमोल जवान देते दिखाई दिए। उधर सागर के सामाजिक चिंतक शिवशंकर यादव,  अधिवक्ता डां अंकलेश्वर दुबे, अमन गौतम नीलेश राजपूत दिनेश दुबे बिट्टू पहलवान दीपक स्वामी समेत अनेक लोगो ने सिविल लाइन थाने में आवेदन के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया है और प्रतिमा पुनः सिविल लाइन चौराहे पर लगाने की मांग की हैं, साथ ही बोला गया है कि ऐसा नही हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top