Sagar: स्कूटी पर 350 पाव अवैध शराब लें जा रहा था बादशाह, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

स्कूटी पर 350 पाव अवैध शराब लें जा रहा था बादशाह, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

सागर। मोतीनगर पुलिस ने स्कूटी सावर को अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा हैं, आरोपी युवक स्कूटी पर थैला और बोरी में बेखोफ शराब भरकर ले जा रहा था। पुलिस को मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी के बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल रोड पर स्कूटी से शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम भोपाल रोड पर स्थित रुचि ढाबा के पास भोपाल तरफ जाने वाली रोड पर घेराबंदी कर खड़ी हो गई। थोडी देर बाद एक व्यक्ति बगैर नंबर प्लेट की स्कूटर लेकर आते हुए दिखा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी पर आगे नीले रंग का थैला और सफेद रंग की बोरी रखी थी। जिसकी तलाशी ली तो उसमें शराब बरामद हुई पूछताछ में स्कूटर सवार ने अपना नाम सचिन उर्फ बादशा पिता गोकलचंद जैन उम्र 21 साल निवासी लिंक रोड बाहुबली कालोनी होना बताया। पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से थैले में 200 पाव देशी मशाला शराब और उसके ऊपर रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में रखे 150 पाव देशी मशाला शराब के कुल 350 पाव देशी मशाला शराब जब्त की। मामले में पुलिस ने शराब व स्कूटी कीमती 1.15 लाख रुपए जब्त कर थाने लाई। जहां आरोपी सचिन उर्फ बादशा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस मामले में आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top