पुलिस एन्ड फायर सर्विस कम्बाइन्ड मॉक ड्रिल

पुलिस एन्ड फायर सर्विस कम्बाइन्ड मॉक ड्रिल

भोपाल। एडीजी पुलिस फायर सर्विस आशुतोष राय साहब के निर्देशन में आज दिनांक को सेंट्रल लाइब्रेरी में फायर सर्विस मॉक ड्रिल का डेमो कराया गया, जिसमे कमिश्नरेट के थानो से 250 पुलिसकर्मी लगभग 250 पब्लिक समथिंग 500 से अधिक लोगों ने डेमो देखा । जिसमें फायर ब्रिगेड द्वारा संपूर्ण उपकरणों का किस प्रकार से उपयोग कर आग को बुझाया जाता है प्रेक्टिकल करके दिखाया गैस कटर, एनटीफायर सूट आदि का उपयोग भी बताया व पुलिस कर्मचारियों को प्रैक्टिस भी कराया एवं लोगों के साथ में नगर निगम, फायर ब्रिगेड, एमपीबी आदि के मोबाइल नंबरों को भी साझा किया गया ।

गर्मी के समय में शहर में अलग-अलग जगह पर बहुत सारी आगजनि की घटनाएं हुई है । निश्चित रूप से आगे इस प्रकार की घटनाओं से पुलिस व पब्लिक को बहुत लाभ मिलेगा । इस दौरान DCP Zone 03 रियाज इकबाल और एडिशनल डीसीपी जोन 3 श्रीमति शालिनी तिवारी एवं एसीपी हनुमानगंज, शाहजहानाबाद, कोतवाली भी उपस्थित ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top