नरयावली पुलिस ने नाबालिक बालिका को 72 घंटे के अंदर इंदौर से दस्‍तयाब कर परिवार को सौपा

नरयावली पुलिस ने नाबालिक बालिका को 72 घंटे के अंदर इंदौर से दस्‍तयाब कर परिवार को सौपा

सागर। दिनांक 08.06.24 को चौकी जरूवाखेडा थाना नरयावली जिला सागर मे फरियादी ने चौकी आकर जुबानी रिपोर्ट लेख लेख कराई थी कि, मेरी भतीजी जिसकी उम्र 16 साल 6 माह की जो कक्षा 10वी मे पढती है जो, दिनांक 07.06.24 के सुबह 11.00 बजे घर से जरूवाखेडा बाजार जाने की कह कर गई थी अभी तक वापस नहीं आई, जिससे थाना नरयावली मे गुम इंसान क्रं. 28/24 एवं अपराध क्रं. 169/24 धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही किसी बालक के अपहृत होने की सूचना मिलती है तत्काल गंभीरता से समस्त प्रयास करते हुए पता साजी कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जावे।वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार एसडीओपी राहतगढ के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर संभावित सभी प्रयास किए गए इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अपहृता की तलाश पतारसी हेतु एक टीम को बाणगंगा थाना इंदौर क्षेत्र रवाना किया गया, जो बाणगंगा थाना इंदौर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर पता तलाश करने पर गोविन्द नगर खार्चा थाना बाणगंगा जिला इंदौर मे अपहृता की दस्तयावी की गई एवं उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार चौकी जरुवाखेडा थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा केवल 72 घंटो में तस्तयावी करने में सफलता हासिल की है।

इस कार्य में थाना नरयावली चौकी जरुवाखेडा से निरी. कपिल कुमार, उनि. विधानंद यादव, प्रआर. 742 खेमचंद, का विशेष योगदान रहा है।

चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top