नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री,सर्व सहमति से चुने गए संसदीय दल के नेता भाजपा ने मनाया जश्न

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री,सर्व सहमति से चुने गए संसदीय दल के नेता भाजपा ने मनाया जश्न

सागर। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसहमती से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। जिसके बाद भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सागर व दमोह लोकसभा के अंतर्गत जिले की सभी 8 विधानसभा कार्यालयों में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फटाके चलाकर व ढोल बाजों की धुन पर जमकर डांस कर अपनी खुशियां जाहिर की। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बीना विधानसभा के भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहें जहां जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश में तीसरी बार एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला हैं मान.नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विगत 10 वर्षो के अनुरूप आगमी 5 वर्षो में भारत विकास पथ पर आगे बढ़ेगा और जनकल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे साथ ही जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर व दमोह लोकसभा में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की सागर दमोह सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रति विश्वास जताया हैं वही प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप कार्यकर्ताओं सक्रियता के साथ प्राण प्रण से जुटकर बूथ स्तर संगठनात्मक रणनीति का क्रियान्वन किया है जिस कारण सागर दमोह लोकसभा में ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए भाजपा ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जीत का नया इतिहास लिखा है । साथ ही जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष,मनीष चौबे,पार्षद प्रतिनिधि विशाल खटीक अंशुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई।

 

श्रीकांत जैन

जिला मीडिया प्रभारी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top