MP: भोपाल में CMHO पर केस दर्ज, लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार की जाँच शुरू की

MP: भोपाल में CMHO पर केस दर्ज, लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार की जाँच शुरू की

भोपाल। मध्य प्रदेश भोपाल सीएमएओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। CMHO पर निजी गाड़ियों को टैक्सी बताकर फर्जी बिल के भुगतान का आरोप है। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया है।

जानकारी के मुताबिक, मप्र कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुनीत टंडन ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि CMHO डॉ प्रभाकर तिवारी ने बाइक, ऑटो रिक्शा के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी को स्वास्थ्य विभाग में कार के नाम पर अटैच किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टैक्सी कोटे से रेवांचल टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ियों को अटैच किया था। ट्रैवल्स ऑपरेटर ने CMHO ऑफिस में साल 2020 और 2021 में 10 अलग-अलग गाड़ियों के बिल, पेमेंट के लिए जमा किये थे। RTO दफ्तर के रिकॉर्ड में जिन गाड़ियों के नंबर दर्ज थे, उनके रजिस्ट्रेशन बाइक और ऑटो रिक्शा के नाम पर दर्ज निकली। इस तरह से सीएमएचओ ने परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में बाइक और ऑटो रिक्शा के नाम पर दर्ज गाड़ी को स्विफ्ट डिजायर बताकर फर्जी बिल का पेमेंट किया है। शिकायत के बाद भोपाल लोकायुक्त ने जांच की। इसके बाद सीएमएचओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top