थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्धे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरिफ्तार
सागर। अपराध विवरण- दिनांक 10.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि गोकल ग्राम गौशाला ग्राम रतौना के पास भोपाल रोड किनारे एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा हुआ है मौके पर जाकर तस्दीक की गई। आस-पास के लोगो से शव की पहचान कराई गई, जो शव की पहचान नही हो सकी जिस पर अज्ञात शव का मर्ग कार्यवाही कर शव पंचनामा कार्यवाही की गई मृतक की फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हेतु प्रसारित किया गया, उक्त शव की पहचान चंदन पिता देव सिंह परिहार उम्र 25 साल नि० ग्राम सुनेरा थाना वक्स्वाहा जिला छतरपुर के रूप में की गई। परिजन द्वारा शव के हुलिया को देखकर उसकी पहचान चंदन सिंह परिहार होने की पुष्टि की, मर्ग जांच के दौरान स्वतंत्र साक्षियों को आस-पास के गावं के लोग जिन्होने आरोपी पंकज उर्फ पिंकू प्रजापति एंव चंद्रशेखर उर्फ चंदू अहिरवार को घटना दिनांक को मृतक चंदन परिहार को मारपीट कर मोटर सायकल से ले जाते हुये देखा था पूछताछ की गई। मृतक चंदन सिंह परिहार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया रिपोर्ट में मृतक चंदन के पूरे शरीर में मारपीट व सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होना पाया गया है। संपूर्ण जांच पर आरोपी पंकज उर्फ पिंकू प्रजापति एवं चंदू अहिरवार के द्वारा मृतक चंदन सिंह परिहार के साथ मारपीट कर हत्या करने एंव उसकी जानकारी व साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को रोड किनारे फेंकने पर से आरोपी गण के द्वारा अपराध धारा 302,201,34 ताहि का पाये से थाना पर अपराध क 709/2024 धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर कार्यवाही करते हुये वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित किया गया जिसकी मदद से आरोपी 01. पंकज उर्फ पिंकू पिता राजेश प्रजापति उम्र 32 साल नि० रविशंकर वार्ड 02. चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता पंचम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी शीट फॉर्म होरी रेगवा सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया जिन्होने मृतक के शव को छिपाने में सहायता करने वाले अपचारी बालक उम्र 17 साल का होना बताया एंव घटना में प्रयुक्त एक लकडी का बेंत व एक डण्डा एवं मोटरसाईकिल, मृतक का पर्स व दस्तावेज पेश करने पर जप्त की जाकर अपचारी बालक उम्र 17 साल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पेश किया गया तथा आरोपी गण को माननीय न्यायालय सागर व अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड सागर के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उनि ललित बेदी उनि शशिकांत गुर्जर प्रआर प्रदीप दुबे प्रआर पुष्पेन्द्र त्रिवेदी प्रआर जानकी रमण प्रआर अमर तिवारी , प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार प्रआर प्रमोद बागरी आर पवन कुमार आर सत्येंद्र सिंह आर उमाशंकर आर राहुल आर हरिशचंद्र रैकवार आर देवेन्द्र शुक्ला म आर सोनम यादव सागर।