Sagar: केंट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास का आरोपी किया गिरफ्तार

थाना केंट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास का आरोपी किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सागर।  मामला दिनांक 24.06.24 का जब सोढीजी के घर के सामने आमरोड केंट थाना केंट जिला सागर में फरियादी बाबूलाल रैकवार पिता गरीबदास रैकवार उम्र 50 साल निवासी बंगला नंवर 51 केंट जिला सागर ने आरोपी सुनील कोरी उर्फ बब्लू उर्फ पंचर निवासी पीली कोठी सागर से अपनी चाय के दुकान के पास पेशाब करने से मना किया तो आरोपी सुनील कोरी उर्फ बब्लू उर्फ पंचर निवासी पीली कोठी सागर ने बाबूलाल रैकवार को जान से मारने नियत से फूटी हुई वियर की वोतल से हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई। रिपोर्ट पर अप०कं0 374/24 धारा 294,307 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना गंभीर प्रकृति की होने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी की पतासाजी कर तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश बिजौरिया के नेतृत्व मे अपराध की विवेचना के दौरान विशेष टीम गठित कर दिनाँक 24.06.24 को आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया था जो दिनांक 25.06.24 को आरोपी सुनील उर्फ बब्लू उर्फ पंचर कोरी पिता छोटेलाल कोरी निवासी पीली कोठी सागर को गिरफ्तार कर दिनांक 25.06.24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया

नाम आरोपी – सुनील उफ बब्लू उर्फ पंचर कोरी पिता छोटेलाल कोरी निवासी पीली कोठी सागर थाना केंट जिला सागर

सराहनीय कार्य उपरोक्त हत्या के प्रयास में आरोपी को पकडने में निरीक्षक मनीष सिंघल थाना प्रभारी थाना केंट, सउनि हरिहर सेंगर, प्रआर 244 मणिशंकर, प्रआर 932 हरिराम, आर 1420 अभिषेक, आर 473 बाबूलाल, आर 1185 आशीष, आर 1161 विशाल, आर 64 रोहित का सराहनीय कार्य रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top