एक लाख रू. से अधिक की अवैध मदिरा जप्त

एक लाख रू. से अधिक की अवैध मदिरा जप्त
सागर। अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विधानसभा नरयावली क्षेत्रांतर्गत माह-अप्रैल-2024 से 23 जून तक कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में वृत्त-आंतरिक अंतर्गत बहेरिया तिराहा, फोरलाइन स्थित ढ़ाबों, रिहायसी मकानों एवं होटलों पर विधिवत दबिश दी जाकर कुल 25 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किये जाकर देशी मदिरा 369 बोतल, विदेशी मदिरा 70 बोतल, बीयर 24 नग एवं हाथ भट्टी कच्ची मदिरा 51 लीटर एवं महुआ लुहान 415 किलो जप्त की गई। उक्त मदिरा का कुल अनुमानित मूल्य 1 लाख एक हजार 730 रूपये है।

उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी  डीके सिंह द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक संगीता गुर्जर, प्रमोद दुबे एवं राजवीर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top