इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतीक गुप्ता क्षेत्रीय अधिकारी इफको, द्वारा इफको के सहकारिता में उदभव एवं विकास और नैनो उर्वरकों (नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी) के महत्व एवं प्रयोग विधि के बारे में परिचर्चा की, श्री कमल मकाश्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सागर द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिलने वाली ऋण सुविधाओं एवं नैनो उर्वरकों के सामयिक महत्व के बारे में किसानों को उद्बोधन दिया गया, शिवेंद्र पांडे संयुक्त आयुक्त सहकारिता सागर संभाग द्वारा सहकारी समितियों के बहुउद्देशीय विकास के क्रम में जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही इफको के नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु कृषकों एवं सहकारी समितियों को प्रोत्साहित किया। श्री बी एल मालवीय संयुक्त संचालक कृषि सागर द्वारा कृषकों से पारंपरिक उर्वरकों के वैकल्पिक रूप में नैनो उर्वरकों को अंगीकृत करने हेतु आह्वान किया गया। अंत में श्री अरविंद तिवारी समिति प्रबंधक कर्रापुर द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं कृषक बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।