कॉल के जरिए महिला से फ्रॉड, आरोपी ने महिला से की 30 हजार की ठगी
सागर। सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में फ्रॉड कॉल के जरिये महिला से 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायती आवेदन पीड़ित महिला ने राहतगढ़ थाने में दिया है,मामला खेजरा माफी गांव का है, जहा की रहने बाली महिला चंद्ररानी को फोन नंबर 7458902458 से काल आया,पहले तो फोन करने बाले ने महिला से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली,आखिर में कुटीर की राशि दो लाख चालीस हजार डालने के एवज में पैसों की मांग की गई,तो पीड़ित महिला ने छे ओन लाइन ट्रांजेक्शनो के जरियो 30 हजार रुपये, दो फोन नंबरों पर फोन पे करवा दिए,आखिर में जब चार हजार रूपये की मांग और की गई तो महिला को शक हुआ, और उसने अपने साथ हुई इस ठगी का शिकायती आवेदन राहतगढ़ थाने में दिया है।