आबकारी द्वारा 129600 रू. शराब की गई जब्त
सागर। अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी’ के मार्गदर्शन में देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहायक ज़िला आब. अधिकारी श्री दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में ग्राम समनापुर शाहजू एवं ग्राम गोटेगांव में आकस्मिक दबिश दी जाकर कुल 05 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 23 लीटर कच्ची मदिरा एवं लगभग 1250 लीटर महुआ लहान जप्त कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्व किये गये। जिसमें 4 आरोपी द्वारा कुल जप्ती- 23 लीटर कच्ची मदिरा , 1250 लीटर महुआ लहान कुल क़ीमत – लगभग 129600 रू. जब्त की।
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह मार्को, सियाराम चौधरी ,रोशनी उरेती , आब. मु. आरक्षक एस पी साकेत ,कोदु प्रसाद नामदेव , आरक्षक – प्रदीप दुबे, संध्या,शिवानी राजकमल सिंह ,विकास साहू ,सतीश, फूल सिंह, सम्मिलित रहे ।