डॉ. अनामिका दुबे मिश्रा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2022

डॉ. अनामिका दुबे मिश्रा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2022

सागर। जिस प्रकार सागर के डॉ .हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने पूरे देश में अपना नाम रोशन किया और आज प्रसिद्ध है, वैसे ही इस विश्वविद्यालय से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम को रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता । डा० हरिसिंह गौर वि. वि. सागर की रिसर्च एसोसिएट डॉ अनामिका दुबे भी इन्ही में से एक है।उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 5 जून को लखनऊ में आयोजित समारोह में यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदाय किया गया। इंटरनेशनल सोसायटी आफ एनवायरन बैटल बोटविस्ट (ISEB) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर लखनऊ के नेशनल बाटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एन. बी. आर. आई.) में आयोजित समारोह में डा० हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय की सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट डा० अनामिका दुबे मिश्रा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2022 प्रदान किया गया। डॉ . अनामिका ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रोफेसर एम. एल. खान, प्रोफेसर अश्विनी कुमार एवं अपने परिवार जनों को दिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top