शहर विकास के लिए आगे आने लगे शहरवासी
अपने हाथ से खुद ने तोड़ा अपना अतिक्रमण
सागर। शहर विकास के लिए सागरवासी अपने आप शहर विकास के लिए आगे आने लगे हैं और अपने हाथ से अपना अतिक्रमण तोड़कर शहर विकास करने के लिए सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सागर-भोपाल रोड के लेहदरा बाईपास पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज की। लेहदरा बाईपास पर रेलवे द्वारा रेलवे ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है, जिसको लेकर लगभग एक दर्जन से अधिक मकान की अतिक्रमण बाधा बन रहे थे, जिसके कारण एक तरफ का ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पा रहा था, किंतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा की और उनको रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से होने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों से कहा कि इस ओवर ब्रिज बन जाने से जहां शहर का विकास होगा वहीं शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा और इस रेलवे ओवर ब्रिज से भारी वाहनों का आवागमन सुगम एवं सरल होगा ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा के उपरांत सभी व्यक्ति ने अपने-अपने मकानों में किए गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने के लिए तैयार हुए और आज उन्होंने एसडीएम विजय डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया सहित अन्य अधिकारियों की समक्ष अपने-अपने मकान के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। अब यह रेलवे ओवर ब्रिज आसानी से और शीघ्रता से बन सकेगा और आवागमन सुगम एवं सुलभ होगा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि इसी प्रकार शहर विकास के लिए आगे आए और शहर के विकास के लिए अपना समर्थन दें।
शहर विकास के लिए आगे आने लगे शहरवासी अपने हाथ से खुद ने तोड़ा अपना अतिक्रमण
Published on


