एडीएम रुपेश उपाध्याय ने नकल शाखा, रिकॉर्ड रूम का किया आकस्मिक निरीक्षण , दिये निर्देश
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एडीएम रुपेश उपाध्याय ने आज कलेक्टर कार्यालय में स्थित नकल शाखा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यों और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नकल संबंधी आवेदनों का निर्धारित समयसीमा में निराकरण किया जाए। आवेदकों को समय सीमा में नकल उपलब्ध कराई जाए। किसी भी आवेदक को किसी भी तरह से परेशान नहीं होना पड़े यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्री रूपेश उपाध्याय ने नकल शाखा में कैश बुक, उपस्थिति पंजी, आवेदन पंजी, डिटेल पंजी तथा पेंडिंग आवेदनों की जांच भी की।
नकल शाखा के निरीक्षण के बाद उन्होंने ओल्ड कलेक्टोरेट स्थित रिकॉर्ड रूम का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रिकार्ड रूम में किसी को भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश नहीं दिया जाये। अगर कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश करता पाया जाये तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से आने वाले आवेदनों की संख्या, निराकरण में लगने वाला समय, निराकरण की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि आवेदकों को निर्धारित समय पर नकल मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। किसी भी आवेदक को नकल के लिये परेशान नहीं होना पड़े, यह भी सुनिश्चित हो।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर तथा नकल शाखा की ओआईसी श्रीमती अदिति यादव भी मौजूद रहीं।